हरिद्वार

इंजीनियर और ग्रेजुएट युवाओं ने बनाया था बाइक चोरी गैंग

हरिद्वार पुलिस ने गैंग के 3 शातिर दबोचे, 10 लाख कीमत की 15 बाइक बरामद

भीडभाड वाली जगहो पर मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
हरिद्वार।
मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी  अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरी गैंग के 03 महत्वपूर्ण सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।
विभिन्न CCTV फुटेज एवं अन्य सबूत जुटा रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/02/2023 को बेगम पुल के पास दौराने चैकिंग पल्सर व प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। भागने का प्रयास कर रहे पांचो  व्यक्ति में से पुलिस टीम ने 03 व्यक्तियों को मोटर साइकिलो सहित पकड लिया जबकि दो व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उक्त गिरोह पकडे गये व्यक्तियों से मौके पर 03 तथा पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर  12 मोटर साईकिल बरामद की गयी जिनके सम्बन्ध में *कोतवाली लक्सर* में *07* , *थाना कलियर में 02* व *थाना पथरी में 01* में अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*
01.अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी-भक्तनपुर लक्सर जिला हरिद्वार
02. गौरव कुमार पुत्र सुखपाल निवासी-भोवापुर  पथरी थाना पथरी  जिला हरिद्वार
03. राहुल कुमार पुत्र इल्म सिंह उर्फ सुरेन्द्र निवासी-गली नं०2 वार्ड नं०19 राजविहार कालोनी भारत माता चौक सहारनपुर उ०प्र० व हाल निवासी – सिडकुल हरिद्वार

*फरार अभियुक्त*
01.रोहताश पुत्र सुगमपाल* निवासी – कोटा मुरादनगर थाना पिरान क्लियर जिला हरिद्वार
02. नवाब पुत्र यामीन निवासी-ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  इनोवा कार से आए शातिर बावरिया गिरोह के 6 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

*बरामद मोटर साईकिलो का विवरण-*
बरामद मोटर साईकिलो का विवरण-
01.  *पल्सर मो0सा0* 160 सीसी सम्बन्धित मु0अ0सं0-142/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर,हरिद्वार
02.  *स्प्लेडर प्लस*  UK08AU0835 सम्बन्धित मु0अ0सं0-144/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
03. *प्लेटिना  मो0सा0* UK08L4107 सम्बन्धित मु0अ0सं0-163/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
04. *डिस्कवर  मो0सा0* UK08AD6722 सम्बन्धित मु0अ0सं0-164/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
05. *होन्डा शाईन*  मो0सा0 UK08S2616 सम्बन्धित मु0अ0सं0-166/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
06. *स्प्लेण्डर प्लस*  मो0सा0 UK08S6856 सम्बन्धित मु0अ0सं0-169/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
07. *प्लेटिना  मो0सा0* UK08W9750 सम्बन्धित मु0अ0सं0-170/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
08. *स्प्लेण्डर प्लस*  मो0सा0 UK08AW5971 सम्बन्धित मु0अ0सं0-79/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना पथरी हरिद्वार
09. *होन्डा सीडी* 110  मो0सा0 UP17U9845 सम्बन्धित मु0अ0सं0-89/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार
10. *स्प्लेण्डर प्लस*  मो0सा0 UK17E6056 सम्बन्धित मु0अ0सं0-90/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी