हरिद्वार। दिनांक 22 मार्च 2025 को संजय कुमार, निवासी ग्राम संडीला, हरदोई, उत्तर प्रदेश, ने चौकी हाजा पर आकर सूचना दी कि उनकी 6 वर्षीय पुत्री, सोनिका, उनसे बिछड़ गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद बालिका का कोई पता नहीं चला। सूचना मिलते ही चौकी हाजा पर तैनात समस्त पुलिस बल को संभावित स्थानों पर बच्ची की तलाश हेतु रवाना किया गया।
चौकी हाजा के कर्मगणों ने हरकीपैड़ी घाट सहित अन्य संभावित क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया और क्षेत्र में तैनात मुखबिरों को भी बच्ची की तलाश के लिए निर्देशित किया गया। कड़ी मशक्कत और सतर्कता के बाद बच्ची को अकेले घूमते हुए पाया गया।
पुलिस द्वारा बालिका को सकुशल चौकी लाया गया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसकी माता के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने अपनी पुत्री को सुरक्षित वापस पाकर राहत की सांस ली और उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता और संवेदनशीलता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने न सिर्फ बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाया, बल्कि पुलिस पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया।
