हरिद्वार। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस द्वारा सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बाबासाहेब ने देश को संविधान के रूप में लोगों को जीने का अधिकार दिया, आज हम उनकी जयंती के अवसर पर यह संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने का काम करेंगे, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हम कांग्रेसजन यह संकल्प लेते हैं कि बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से गरीब , मजदूर, शोषितों को जो अधिकार दिलाने का काम किया, उसको और मजबूत करने का काम करेंगे, प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और राजवीर सिंह ने बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान निर्माण से देश के सभी वर्गों को समान अधिकार दिया, आज केंद्र की सरकार उन अधिकारों का हनन करना चाहती है, आज हम यह संकल्प लेते हैं कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का काम करेंगे और बाबासाहेब के दिए हुए संविधान की रक्षा करेंगे, पूर्व अध्यक्ष ओ. पी. चौहान और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में गरीब, मजदूर ,शोषित वर्ग और महिलाओं को संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों को दिलाने का काम करेंगे, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र श्रमिक और बी. एस. तेजियान ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम यह संकल्प लें कि बाबा साहेब के द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा से ही लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी, इस मौके पर मुख्य रूप से श्रद्धांजलि देने वालों में विमल शर्मा साटू,शुभम जोशी, ओम मलिक, रिषभ वशिष्ठ, नितिन यादव, नरेश चनयाना, कैलाश प्रधान, दीपक कोरी, रवि ठाकुर, याज्ञिक वर्मा, निखिल सौदाई, सत्यम शर्मा, अमित नौटियाल, रणवीर शर्मा, वेदांत उपाध्याय, आर्यन राठौर, करण सिंह राणा, विकास चंद्रा, गोविन्द निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।