-मौहल्ला समिति की बैठक में स्थानीय जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
हरिद्वार। सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी समस्याओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस अब स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच जा रही है। जहां ट्रैफिक पुलिस स्थानीय जनता से सुझाव भी ले रही है। जिससे यातायात व्यवस्थाओं में अधिक सुधार किया जा सके।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस ने कनखल और श्यामपुर क्षेत्र में मौहल्ला समिति की बैठक में स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के सुझाव जाने और उनके निस्तारण को लेकर चर्चा की। अपर उपनिरीक्षक अमरवीर मलिक के मुताबिक मौहल्ला समिति की बैठक में जनता ने हाइवे पर भीड़भाड़ और मार्केट जैसे स्थानों पर स्टॉप लाइन, हाइवे पर लाइट की व्यवस्था कराने और शराब का सेवन कर वाहनों को चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। अपर उपनिरीक्षक अमरवीर मलिक ने बताया कि जनता और जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए सुझावों को यातायात निदेशालय भेजा जाएगा। उधर, कनखल क्षेत्र की मौहल्ला समिति की बैठक में अपर उपनिरीक्षक नवनीत त्यागी ने जनता के सुझाव सुने। अपर उपनिरीक्षक नवनीत त्यागी के मुताबिक मौहल्ला समिति की बैठक में जनता ने रामदेव पुलिया, लक्सर रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर, हरिलोक क्षेत्र में जाम की समस्या रखी है। इस दौरान जनता ने स्कूली की छुट्टी के समय पर भारी वाहनों पर रोक लगाने का सुझाव भी रखा। उन्होंने जनता आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी ओर से दिए गए सुझावों को यातायात निदेशालय भेजा जाएगा। जिसके बाद जल्द ही ट्रैफिक पुलिस आपकी समस्या को निस्तारित करने को प्रयास करेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने कनखल और श्यामपुर में सुनी जनता की समस्याएं
By
Posted on