हरकी पैड़ी घण्टाघर के पास एक महिला के दूध बेचने पर भिड़ी घाट पर समान बेचने वाली अन्य हिन्दू महिलाएं
हरिद्वार। हरकी पैड़ी घंटाघर क्षेत्र में मां गंगा में अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को दूध बेचने को लेकर महिलाओं में कहासुनी हो गई। मामला गुरुवार सुबह का है। महिलाओं का आरोप है कि एक महिला घाट पर हिन्दू बनकर दूध बेच रही थी। जब घाट पर ही समान बेचने वाली दूसरी महिलाओं को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इससे आपसी खींचतान में दूध गिर गया। महिलाओं में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घाट पर भीड़ लग गई। पुलिस ने महिला की चौकी चलने के लिए बोला, लेकिन महिला अपने बर्बाद हुए दूध के पैसे लिए बगैर चलने को राजी नहीं हुई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस कर्मी को अपनी जेब से महिला को पैसे देने पड़े और झगड़ा शांत हुआ।