हरिद्वार- कथित पोर्टल का पत्रकार बताने वाले व्यक्ति ने अपने भतीजे के साथ मिलकर युवा व्यापारी को चाय बनाने वाले चायदान से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इसके साथ ही धारदार हथियार से उस पर हमला किया। आरोपी ने युवा व्यापारी के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता भी की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। आरोपी के एक पोर्टल से जुड़े होने के कारण नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। कनखल थाना क्षेत्र के के अलंकार बिहार निवासी सौरभ दुग्गल पुत्र विनोद दुग्गल का गोदड़ी वाली धर्मशाला के पास भोजनालय है। सौरभ ने बताया कि दुकान के सामने ही एक कथित न्यूज पोर्टल से जुड़े मनोज ननकानी नाम के व्यक्ति की भी दुकान है और वह उससे रंजिश रखता है। आरोपी है कि मनोज ननकानी ने अपने भतीजे रोहित ननकानी उर्फ रिंकू के साथ तीन अगस्त की सुबह उसके साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की और उसकी दुकान पर आकर अंदर घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दुकान से घसीटकर सड़क पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। सौरभ दुग्गल का आरोप है कि पुलिस दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
तथाकथित पत्रकार ने भतीजे के साथ मिलकर व्यापारी पर किया हमला, भोजनालय चलाता है पीड़ित रंजिश के चलते मारपीट का आरोप
By
Posted on