उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर की बैठक में बीईओ जोन-2 वंदना सैनी की शिक्षक विरोधी कार्यप्रणाली की निंदा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मुरादाबाद की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज दिनाँक 23.11.23 को नगर संसाधन केंद्र, मुरादाबाद पर किया गया। जिसमे शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए बेसिक में भी NPS निवेश की जांच कराए जाने तथा इसका विवरण शिक्षकों को उपलब्ध कराने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन-2 वंदना सैनी की शिक्षक विरोधी कार्यप्रणाली की निंदा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में जिस प्रकार NPS के गलत ढंग से निवेश करे जाने का मामला प्रकाश में आया है उससे बेसिक शिक्षकों में भी चिंता बड़ गई है। संघ लेखाधिकारी बेसिक से मांग करता है कि वह शिक्षकों की NPS कटौती का विवरण सार्वजनिक करे और यदि बिना शिक्षकों की सहमति के कोई निवेश कहीं किया गया है, उसकी जांच कराई जाए।
महानगर अध्यक्ष ने कहा खण्ड शिक्षा अधिकारियों के जोन वितरण का पालन नहीं करने को निर्देशो का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत महानिदेशक से करने की घोषणा भी करी। महानगर मंत्री उस्मान आरिफ ने कहा कि नगर क्षेत्र मुरादाबाद में जोन की खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अकारण ही शिक्षकों को परेशान व उनका उत्पीड़न करने के उद्देश्य से अवकाश निरस्त किये जा रहे हैं। स्वीकृत अवकाश के बाद भी शिक्षकों का वेतन काट दिया गया है। जिस कारण शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। बैठक में सर्वसम्मति से खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन-2 वंदना सैनी की शिक्षक विरोधी कार्यप्रणाली पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इसके अलावा बैठक में BLO कार्य के दौरान शिक्षकों को अनुपस्थित नहीं दर्शाए जाने, DBT से अवशेष रह गए बच्चों की धनराशि भेजे जाने तथा ऑनलाइन हाजिरी के विरोध सहित आदि बिंदुओं पर चर्चा करी गई।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक, मंत्री उस्मान आरिफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुगन्ध गुप्ता, उपाध्यक्ष शहनाज अख्तर, आशीष शुक्ला, सऊद आसिफ, मनीला शर्मा, सीमा सिंह, रोशनी वर्मा, रत्नेश बाला, शहला जमील, अरशद अली, नीतू सिंह, रेणु सिंह, तहव्वुर हुसैन, प्रशांत कुमारी, सुचित्रा भारती के अलावा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज सहित काफी संख्या शिक्षक मौजूद रहे।