नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा अब छात्र तीन बार दे सकेंगे। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेईबी) के इस फैसले से आईआईटी में दाखिले की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
पहले सिर्फ दो बार मिलता था मौका
पहले छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा सिर्फ दो बार देने की अनुमति थी। लेकिन अब जेईबी ने इस नियम में बदलाव करते हुए छात्रों को तीन बार परीक्षा देने का मौका दिया है।
जेईई मेन-2025 की मेरिट से चयन
जेईई एडवांस-2025 में शामिल होने के लिए जेईई मेन-2025 में शीर्ष ढाई लाख सफल उम्मीदवार ही योग्य होंगे।
अधिकारी ने दी जानकारी
जेईई एडवांस-2025 से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस फैसले का मकसद छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना है। जेईई एडवांस-2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में दाखिले की पात्रता नियमों में बदलाव दिखेगा।
आयु सीमा
जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र की जन्मतिथि एक अक्टूबर, 2000 के बाद की होनी चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।
12वीं कक्षा के इन वर्षों के छात्रों को मिलेगा लाभ
2023, 2024 और 2025 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र जेईई एडवांस-2025 में बैठ सकते हैं। पर, 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन और गणित अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई की होनी चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले जिन छात्रों का रिजल्ट 21 सितंबर, 2022 के बाद जारी हुआ होगा, वे छात्र भी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए
जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए पात्रता के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा सकते हैं।
जेईई एडवांस में अब तीन मौके, छात्रों को मिली बड़ी राहत
By
Posted on