हरिद्वार। सिडकुल एसोसिएशन, हरिद्वार के संरक्षक तथा वरिष्ठ उद्योगपति श्री जगदीश लाल पाहवा ने आज रायल प्लाज़ा, रानीपुर मोड़ स्थित अपने कार्यालय में हरिद्वार की आठ अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता तथा ‘उत्तराखण्ड, भारत तथा विश्व की ‘स्ट्रांग वुमैन’ खिताबों से नवाज़ी जा चुकी श्रीमती संगीता राणा को उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार दिये जाने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सचिन कुमार, अरविन्द दुबे, मुकेश राणा, कृष्णा तथा अरुण कुमार पाठक उपस्थित थे। श्री जगदीश लाल पाहवा ने श्रीमती संगीता राणा को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती संगीता राणा को प्रदेश की बाल, महिला, युवा कल्याण व खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने गढ़वाल की ऐतिहासिक योद्धा तथा लोक कलाकार तीलू रौतेली के जन्म दिवस के अवसर पर 8 अगस्त को आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम में राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया था। पुरस्कार में सम्मान पत्र व ₹51000 नकद शामिल थे।
तीलू रौतेली विजेता पावरलिफ्टर संगीता राणा सम्मानित
By
Posted on