हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन रजिस्टर्ड की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने कहा हरिद्वार में जो पॉड टैक्सी परियोजना है हम उसका सम्मान करते हैं। लघु व्यापारी नेता ने कहा लघु व्यापारी छोटा हो या बड़ा सबके हित के बारे में सोचें। शासन-प्रशासन जो भी कार्य हरिद्वार में किए जाएं लघु व्यापारियों के हित में होने चाहिए। कार्य जहां पर खाली जगह पड़ी हैं वहां पर बनाए जाए। लघु व्यापारी नेता ने कहा जगह-जगह मेट्रो स्टेशन बनाने की जो चर्चाएं चल रही है।
मार्केट से अलग बनाए जाएं मेट्रो स्टेशन नहर के किनारे नीलधारा के आसपास बनाया जाए। मेट्रो स्टेशन या हाईवे के किनारे बनाए जाएं। मेट्रो स्टेशन प्रदेश अध्यक्ष लघु व्यापारी नेता मंजुल तोमर ने कहा जो बड़े व्यापारी हैं या छोटे व्यापारी उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी हरिद्वार में ही अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। मार्केट में अगर स्टेशन बनाए जाएंगे तो बड़े व्यापारी का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। वह कहां जाएंगे और छोटा व्यापारी भी शासन प्रशासन से कहना चाहती हूँ सुविधा जनता के लिए होती है आप मार्केट में जगह-जगह मेट्रो स्टेशन बना देंगे तो यात्री भी कहां से निकलेगा। आम जनता का भी नुकसान होगा मंजुल तोमर ने कहा की परियोजना से बड़े व्यापारियों को तगड़ा नुकसान होगा छोटा व्यापारी जो घाटों पर और उसके आसपास क्षेत्रों में अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। उससे भी दो वक्त की रोटी का सहारा छिन जाएगा।
पॉड परियोजना में व्यापारी हितों का रखा जाए ध्यान: तोमर
By
Posted on