Connect with us

नई दिल्ली

संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीएनऔर नौसेना अकादमी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

Published

on

आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस 1) 2024 का भी एडमिट कार्ड जारी किया, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले यहां करे चेक
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए 1) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। साथ ही, आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस 1) 2024 का भी एडमिट कार्ड जारी किया है। जिन भी उम्मीदवारों ने एनडीए, एनए 1, सीडीएस 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 
UPSC NDA, CDS Exam 2024: 21 अप्रैल को होगी परीक्षा
उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके यूपीएससी एनडीए 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में यूपीएससी एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा। कुल 400 और 457 रिक्तियों को भरने के लिए यूपीएससी एनडीए, एनए 1 और यूपीएससी सीडीएस 1 2024 का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाएगा।
UPSC NDA Admit Card 2024: एडमिट कार्ड पर होंगे ये विवरण
• उम्मीदवार का रोल नंबर
• अभ्यर्थी का आवेदन क्रमांक
• उम्मीदवार का नाम
• पिता का नाम
• उम्मीदवार की फोटो
• उम्मीदवार के हस्ताक्षर
• परीक्षा स्थल या केंद्र
• उम्मीदवार की श्रेणी
• परीक्षा की तिथि और समय
• हाजिरी का समय
• परीक्षा के दिन ले जाने वाले दस्तावेजों की सूची
• परीक्षा के दिन पालन किए जाने वाले निर्देश
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, How to Download UPSC NDA, NA 1, CDS 1 Admit Card 2024?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड या सीडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
• यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in पर जाएं
• होम स्क्रीन पर, ‘e-admit card for various exams of UPSC’ लिंक पर क्लिक करें।
• एक नई विंडो खुलेगी, ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2024’ या संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2024 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
• सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ‘हां’ बटन पर क्लिक करें।
• पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि या रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
• विवरण दर्ज करने के बाद, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
• एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
• एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860