हरिद्वार। भारी बारिश के बावजूद भी चलता रहा भगवा हिन्दू सेना के द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आज समापन हो गया।
सात दिनों से भगवा हिन्दू सेना द्वारा चलाए जा रहे कांवड़ मेला निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा शिविर का समापन आज किया गया है। शिविर का संचालन कर रहे डॉ राहुल आर्य व उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक शिविर को संपन्न किया गया । जिसमें अनेकों चिकित्सको ने प्रतिदिन अपनी चिकित्सा सेवाएं दी । डा राहुल आर्य आयुर्वेद एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण प्रताप शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ शुभम शर्मा विध्द कर्म विशेषज्ञ , डॉ हिमांशु गुप्ता आयुर्वेद विशेषज्ञ , डॉ हेमराज, जुबेर कपिंग थेरेपी विशेषज्ञ, अभिषेक कुमार पंचकर्म विशेषज्ञ इत्यादि सभी चिकित्सको ने शिविर में सेवाएं दी और शिवभक्तों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में अग्नि कर्म, विध्द कर्म , पंचकर्म , मर्म चिकित्सा अनेकों आयुर्वेद थैरेपी से शिवभक्तों को दर्द से तुरंत राहत देने वाली चिकित्सा पद्धति का प्रयोग किया गया। शिविर समापन में भगवा हिन्दू सेना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
निशुल्क सात दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन
By
Posted on