हरिद्वार: विवेकानंद विचार मंच ने आज स्वामी विवेकानंद जी का 162वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर होटल फ्लोरा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत की ओर देख रहा है और यह स्वामी जी के विचारों का ही प्रभाव है।
चिंतक और लेखिका डॉ. राधिका नागरथ ने स्वामी जी के सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि दूसरों के कल्याण के लिए कार्य करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।
संस्था के महामंत्री डॉ. बलवीर तलवार ने कहा कि स्वामी जी के विचार केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय स्वामी जी के विचारों को ही जाता है।
कार्यक्रम में कवि और साहित्यकार अरुण कुमार पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के प्रमुख विचारों को उद्धरित किया।
विवेकानंद विचार मंच की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी भेल के एक शैक्षणिक संस्थान को खाद्य सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।