अभिभावकों का स्कूल में हंगामा, स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता स्थित निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर अभिभावकों ने हंगामा किया। बच्चा स्कूल में खेलते वक्त गिर गया और उसका हाथ टूट गया। स्कूल प्रबंधन ने इसका इलाज करवाने और अभिभावक को सूचना दिए बगैर बच्चे को बस में बैठकर घर भेज दिया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर नाराजगी जताई और लापरवाही का आरोप लगाया।
बीते मंगलवार को स्कूल में खेलते समय आठवीं कक्षा के छात्र अनुस पोसवाल का हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जिसके बाद छात्रों की मदद से अध्यापकों ने छात्र को कमरे में ले जाकर उसे प्राथमिक उपचार दिया। छुट्टी के बाद जब छात्र अपने घर पहुंचा तो उसके हाथ में फ्रैक्चर को लेकर अभिभावक परेशान हो गए और उन्होंने अपने बच्चे को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को जैसे ही स्कूल खुला तो इस मामले से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अभिभावक रियाज अली का कहना है कि बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर होने के तीन घंटों तक उसे विद्यालय में ही रखा गया और इसकी सूचना तक उन्हें नहीं दी गई। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में ही छात्र को प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन मामला गंभीर न होने के कारण परिजनों को सूचना नहीं दी गई। अभिभावकों के सभी आरोप निराधार हैं।