देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।
क्या है पूरा मामला?
15 अक्टूबर को सेलाकुई की पुरबिया बस्ती निवासी माया देवी (60) को हाथ की हड्डी टूटने के बाद उपचार के लिए झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उच्च रक्तचाप की समस्या होने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले रक्तचाप सामान्य होने का इंतजार किया।
सोमवार को सुबह 10:30 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया और दोपहर 12:30 बजे ऑपरेशन सफल रहा। लेकिन शाम को महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे दो बार हृदयघात आया। शाम करीब 7:15 बजे महिला की मौत हो गई।
अस्पताल में हंगामा
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
अस्पताल का पक्ष
सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग एवं प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत कुमार भटनागर ने बताया कि महिला पहले से ही उच्च रक्तचाप की मरीज थी और परिजनों को ऑपरेशन के जोखिम के बारे में पहले ही बता दिया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला का स्वास्थ्य सामान्य था लेकिन शाम को अचानक रक्तचाप बढ़ गया और दो बार हृदयघात आने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
प्रेमनगर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
देहरादून के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, हंगामा
By
Posted on