Connect with us

देहरादून

योग महोत्सव: नारी शक्ति द्वारा योग के विस्तार पर चर्चाएं

Published

on

द पांडवाज़” की संगीतमय प्रस्तुति रही युवाओं के लिए मुख्याकर्षण

देहरादन/ऋषिकेश। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन महिला उत्थान के नाम रहा। इस दिन योग एवं मुख्य सत्र के साथ पैनल परिचर्चा पर महिलाओं की भागीदारी प्रमुख रही।

पैनल परिचर्चा ‘‘या देवी सर्वभूतेषु-नारी शक्ति द्वारा योग को नई ऊँचाई पर ले जाना” विषय पर आयोजित की गई। जिनमें योग साधना में अग्रणी महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस पैनल परिचर्चा में महिलाओं ने आदि समय से लेकर वर्तमान तक योग की विरासत को कैसे आगे बढ़ाया है, पर विशेषज्ञों ने उदाहरणों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग विशेषकर महिलाओं के लिए कितना आवश्यक है एवं भारत की महिलाओं द्वारा योग को विश्वव्यापी ख्याति प्राप्त कराने हेतु संघर्ष आदि परिचर्चा के मुख्य बिंदु रहे। विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए उन्हें प्रतिदिन अपने लिए कम से कम 10 से 15 मिनट निकाल कर योग करना चाहिए। प्रतिदिन योग करने से उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ेगी और दिन भर एक अनोखी ऐनर्जी का एहसास होगा। इस बैठक में ख्याति प्राप्त योग में प्रवीण महिलाएं शामिल हुई जिनमें राज्य की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर, अष्टावक्र योग में गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी डॉ. प्रिया आहूजा, राममणि स्मृति योग संस्थान की एकता एवं आध्यात्मिक गुरू एवं मार्गदर्शक बीके आरती आदि उपस्थित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सुबह 3 बजे वोटों की गिनती, 18 अगस्त को सार्वजनिक होंगे नतीजे

एक मह्त्वपूर्ण सत्र में सेलेब्रिटी फिटनेस एवं पोषण विशेषज्ञ रूजुता दिवेकर द्वारा फिटनेस एवं आहार संबंधी विषयों पर जानकारी दी गई। उन्होंने इस दौरान बताया कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए संतुलित आहार का सेवन अतिआवश्यक है और यह फिटनेस के साथ स्टैमिना का संवर्धन भी करता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के ये तीन मानक शारीरिक शक्ति के साथ आत्मीय शक्ति एवं शांति के प्रमुख कारक होते हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष फिटनेस एवं आहार संबंधी सुझाव दिए।

दोपहर के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की योग एवं समाजिक शास्त्र की प्रोफेसर अर्पिता नेगी ने मोटापा उपचार के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया जहाँ उन्होंने मोटापा दूर करने के लिए विशेष प्रणायामों से योग साधकों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र किसी के बहकावे में ना आएं, अपनी परीक्षा की तैयारी करें: धामी

छठे दिन की शुरुआत दैनिक आधार पर चल रहे कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें पर्यटन विभाग के सहयोगी योग संस्थानों द्वारा दो घंटे का योग सत्र, ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा ध्यान सत्र, आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा नारी परीक्षण शिविर, मनोज रंगढ़ द्वारा हास्य योग का तीसरा सत्र आदि प्रमुख रहे।

सायंकालीन सत्र भक्तिमय रहा जहाँ आर्ट ऑफ लिविंग के अक्षत जोशी एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित भक्ति सत्संग ने लोगों को मनन सुख प्रदान किया। देर शाम द पांडवाज़ बैंड ग्रुप के नाम रहा जिसमें उन्होंने शास्त्रीय संगीत एवं रॉक के मिश्रण की मंत्रमुग्ध एवं रोमांचित कर देने वाली संगीत की प्रस्तुति दी जो विशेषकर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही ग्रुप द्वारा गाये गए उत्तराखण्ड मेरी मातृभूमि, फुलारी, टाइम मशीन सीरीज के गानों को प्रांगण में मौजूद लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860