हल्द्वानी में पेयजल इकाई गौजाजली में हुई बैठक
हल्द्वानी। उत्तराखंड पेयजल इकाई गौजाजली के कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें पेयजल संबन्धित समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें जेई महेश कुमार और ऋषि गर्ग ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर दिसंबर के डमी बिल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं।
स्टाफ द्वारा रीडिंग उठाई जा रही है एवं जनवरी-फरवरी में मार्च के बिलो का भुगतान बिल आने के बाद उपभोक्ताओं को देना होगा। बिलिंग सिस्टम के बारे में बैठक में बताया गया की 20,000 लीटर पर लगभग ₹219 का बिल आएगा। एवं इसके अलावा 1000 लीटर पानी खर्च करने पर प्रत्येक यूनिट लगभग 16 रुपए का शुल्क लगेगा।
बैठक में मुख्य रूप से पेयजल योजना गोजाजाली के सदस्य वार्ड 59 के निवर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डू ,सदस्य खालिद हुसैन, फिरोज खान, मोहित आर्य, निर्मला दानी, अनुपम दुबे, माधुरी,, मंजू,, केशव राम, गौरव पपनै, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
20 हजार लीटर का आएगा 219 रुपये बिल
By
Posted on