Connect with us

देहरादून

लक्सर हरिद्वार में चौहरे हत्याकांण्ड में फरार 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार

Published

on

2 साल से हरिद्वार पुलिस को थी तलाश, एसटीएफ को मिली सफलता

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के लक्सर थाने में घटित चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल दो कुख्यात हत्यारों को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि दिनाकः 01.06.2023 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल 50000-50000 के इनामी वांछित बाप–बेटे अभियुक्त 1 – अख़लाक  पुत्र फेज अली निवासी  खेड़ी खुर्द लक्सर  एवं  2 शाहरुख़  पुत्र अकलाख  निवासी खेड़ी  खुर्द लक्सर जो  कि पिछले कई समय से वांछित चल रहे थे और जो सहारनपुर  के देवबंद क्षेत्र मे छिपे  हुयेे है। *इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा दिनांक 1/06/23  को समय 21ः10 बजे  मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से देवबन्द, सहारनपुर में दबिश देकर उक्त दोनो अपराधियों को गिरप्तार कर कल देर रात को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया*
गिरफ्तार अपराधियों का नाम
1  अख़लाक  पुत्र फेज अली निवासी  खेड़ी खुर्द लक्सर  उम्र 58 वर्ष 
2 शाहरुख़  पुत्र अकलाख  निवासी खेड़ी  खुर्द लक्सर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष 
अपराधिक इतिहास।
अभियुक्तगणो द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगो निर्मम हत्या की थी जिसमे जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द  की हत्या कारित की गई थी
एक साथ  चार  लोगो की हत्या करने के बाद  अभियुक्त  फरार  हो गए  थे जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149,307 504,506 ipc आईपीसी पंजीकृत किया गया था।पुलिस  द्वारा विवेचना  करते हुए हत्याकाण्ड को अंजाम  देने वाले कई अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ अभियुक्त गण अभी भी पुलिस की पकड़ मे नहीं आ  रहे थे, जिनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए आरोप  पत्र प्रेषित कर दिया गया था। इस हत्याकांड में फरार 4 हत्यारों को अब तक एसटीएफ द्वारा गिरफ़्तार किया गया है।उक्त मुकदमे में कुल 14 अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार में हैं अभियक्तगण  इखलाख  और  शाहरुख़  पिता पुत्र है  एवं घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहै थे  एवं वर्तमान मे देवबंद मे रह रहे थे ।
*एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में ही पूर्व में भी इनामी अभियुक्त तालिब एवं याद हुसैन को  गिरफ्तार किया गया था जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद है।*
पुलिस टीम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बाद अब देहरादून में बाजारों पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया विरोध

इंस्पेक्टर अबुल कलाम
Si यादवेंद्र बाजवा
Si दिलवर नेगी
Si विद्या जोशी 
Asi प्रदीप चौहान
Hc संजय कुमार 
HC महेंद्र नेगी

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860