Connect with us

हरिद्वार

हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान शुरू, सुबह से हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कल भी रहेगा स्नान

Published

on

चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक नहीं चलेंगे वाहन, जीरो जोन घोषित
हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर स्नान शुरू हो गया। हरखू पैड़ी पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है। सोमवार को भी स्नान दूसरे दिन रहेगा। पुलिस ने यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है। यात्री बाहुल्य क्षेत्र को जीरो ट्रैफिक जोन घोषित किया है, इसमें चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रविवार शाम पांच बजे से सोमवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात प्लान के अनुसार, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर कोर कालेज-ख्याति चौक से आकर अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में खड़े होंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर ख्याति ढाबा और गुरुकुल कांगड़ी विवि की सर्विस लेन पर भी वाहन खड़े कराए जाएंगे।
पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भगवानपुर-सालियर-बिझौली चौक होते हुए नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी से आएंगे। इन वाहनों को अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर खड़ा किया जाएगा। नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर खड़े होंगे। जबकि बड़े वाहनों को श्यामपुर में 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग भेजा जाएगा। इसी तरह देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन रायवाला दूधाधारी तिराहा से आएंगे और मोतीचूर पार्किंग में खड़े होंगे। सिडकुल और शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान पर पार्किंग बनाई गई है। दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बस, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान सेफ पार्किंग और हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए भी डायवर्जन प्लान बनाया गया है। देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले ऑटो-विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे। बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे। हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860