हरिद्वार
चार धाम यात्रा की सुरक्षा हेतु हर की पौड़ी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान
हरिद्वार। चार धाम यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, वाहनों की तलाशी तथा सीसीटीवी निगरानी को मजबूत किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई। इस चेकिंग अभियान से आम जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और चार धाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम साबित हो रहा है।


