हरिद्वार
वीरता को सलाम: शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा शहीद जगदीश वत्स पार्क, ज्वालापुर (निकट पुल जटवाड़ा) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन किया और शहीदों, निर्दोष पर्यटकों तथा नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री देशबन्धु ने “ऑपरेशन सिंदूर भारत” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह साहसी सैन्य अभियान सीमापार आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने हेतु चलाया गया। उन्होंने कहा, “कई वीर सैनिकों और नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।” समिति सदस्य सुशील कुमार शर्मा ने कहा, “पहलगाम नरसंहार के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत सरकार और सेना इस चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।”
स्वतंत्रता सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने सेना के पराक्रम और राष्ट्र के विश्वास की बात कही, वहीं चेतन पथ के संपादक अरुण कुमार पाठक ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।
इस अवसर पर अनुराग सिंह गौतम, आदित्य गहलोत, डॉ. वेद प्रकाश आर्य, संजय चौबे सहित कई अन्य लोगों ने अपने विचार प्रकट किए और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
