नई दिल्ली
हिमाचल के हमीरपुर में चार संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से मचा हड़कंप, एक मुख्यमंत्री के पैतृक निवास के पास उड़ता दिखा
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। बुधवार देर शाम हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब स्थानीय निवासियों ने आसमान में चार संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे। यह दृश्य गौना, सेरा, माझियार और कोहला गांवों के ऊपर देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्रोन काफी तेज गति से उड़ रहे थे और इनमें से एक के क्रैश होने की भी बात कही जा रही है, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक ड्रोन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब उड़ता हुआ देखा गया। यह क्षेत्र पहले से ही अति-संवेदनशील माना जाता है और वहां मुख्यमंत्री की वृद्ध माता और अन्य परिजन भी रहते हैं। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि ड्रोन सबसे पहले सेरा गांव के ऊपर उड़ते नजर आए, जिनमें से एक गौना, दूसरा माझियार और तीसरा कोहला गांव की ओर तेजी से गया। चौथे ड्रोन को क्रैश होते देखने का दावा भी स्थानीय लोगों ने किया है। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया और कुछ घरों में लोगों ने लाइटें तक बंद कर दीं।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेजी गई और पूरे क्षेत्र की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव यशपाल शर्मा ने भी इन ड्रोन गतिविधियों की पुष्टि की है। मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती राज्यों में पहले ही ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में हिमाचल में इस तरह की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। राज्य सरकार ने जांच एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और आम जनता से भी अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
