हरिद्वार
हरकी पैड़ी पर गुम हुए दो मोबाइल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किए बरामद, युवक ने जताया आभार
हरिद्वार: आज दिनांक 17 मई 2025 को राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री करमजीत, निवासी मकान नंबर 190 रणजीत नगर, पटियाला (मोबाइल नंबर 7696269230) के दो मोबाइल हरकी पैड़ी गंगा घाट पर कहीं गुम हो गए थे। इनमें एक मोबाइल सैमसंग S24 अल्ट्रा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये तथा दूसरा मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई गई है।
राजीव कुमार ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर मोबाइल गुम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी से कांस्टेबल 855 खुशीराम एवं कांस्टेबल 333 भूपेंद्र गिरी को मौके पर भेजा गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में खोजबीन शुरू की और कुछ ही समय में दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मोबाइल राजीव कुमार को सकुशल सौंप दिए गए। मोबाइल वापस पाकर राजीव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की तत्परता की सराहना की। इस ईमानदार और संवेदनशील कार्य से पुलिस की जनता के प्रति सकारात्मक छवि एक बार फिर उजागर हुई है।
