नई दिल्ली
जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
जागेश्वर। सावन मास के पहले दिन बुधवार को प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से शुभकामनाएं दीं, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मुख्यमंत्री धामी किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन वर्चुअल माध्यम से जुड़े और श्रद्धालुओं को सावन व मेले की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह माहरा, मंदिर समिति अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी एके पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
केंद्रीय मंत्री टम्टा ने कहा कि जागेश्वर धाम न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी आस्था का केंद्र है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। विधायक माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद जागेश्वर की ख्याति और बढ़ी है। मंदिर समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
