उत्तर प्रदेश
रामपुर में हैवानियत: पत्नी से विवाद के बाद पिता ने आठ माह के मासूम को उल्टा लटकाकर घुमाया गांव में
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अमानवीयता की हद पार करते हुए अपने आठ माह के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी संजू का अपनी पत्नी सुमन से 19 जुलाई को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि संजू ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और जब उसने मायके फोन कर इसकी जानकारी दी, तो संजू ने गुस्से में आकर सुमन को घर से बाहर धक्के देकर निकाल दिया। इसके बाद उसने अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटका कर हवा में झुलाते हुए गांव की गलियों में घूमना शुरू कर दिया।
इस दौरान मासूम बच्चा लगातार रोता रहा, लेकिन गांववाले मूकदर्शक बने रहे और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोके। करीब आधे घंटे तक यह अमानवीय दृश्य चलता रहा। बाद में संजू के परिजनों ने किसी तरह से बच्चे को उससे छुड़ाया। इसी दौरान सुमन का भाई गांव पहुंचा और वह अपनी बहन और मासूम को लेकर मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव शादीनगर हजीरा चला गया। घटना के बाद ग्रामीणों और सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश है।
