देहरादून
शेयर मार्केट के नाम पर साइबर ठगी : ओएनजीसी जीएम से 7.40 करोड़ हड़पे
देहरादून। उत्तराखंड में साइबर अपराधियों ने अब तक की सबसे बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ओएनजीसी अगरतला, त्रिपुरा के जनरल मैनेजर संजीव कुमार आर्या को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 7.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम से ठग लिया गया। पीड़ित ने न केवल अपनी जमा पूंजी गंवाई, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर भी ठगों के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के अनुसार, संजीव आर्या निवासी अजबपुर खुर्द ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 15 जून को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही वे “एम-02 वेल्थ सीक्रेट्स एक्सचेंज” नामक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप एडमिन मुकेश कुमार शर्मा और ज्योति गौतम नाम की महिला ने शेयर मार्केट में फ्री स्टॉक टिप्स देने शुरू किए।
कुछ दिनों बाद ग्रुप में एक एप का लिंक साझा किया गया। पीड़ित ने आधार कार्ड से उसमें पंजीकरण कर लिया और उन्हें दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां लगातार निवेश के लिए प्रेरित किया जाता था। 22 जुलाई से 20 अगस्त तक संजीव आर्या ने 15 अलग-अलग बैंक खातों में कुल 7.39 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एप में उनके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये का फर्जी बैलेंस दिखाकर भरोसा बनाए रखा।
बाद में जब उन्होंने लाभ लेने की कोशिश की तो पता चला कि उनसे ठगी हो चुकी है। मामला उजागर होने के बाद साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना साइबर सुरक्षा को लेकर बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।
