देहरादून
दून अस्पताल में तीन बच्चियों के जन्म के बाद मां की मौत, गोद लेने की अफवाहों से मचा हड़कंप
देहरादून। राजधानी दून के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चियों को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया। टिहरी के प्रतापनगर निवासी 36 वर्षीय महिला की दो सितंबर को सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक महिला को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिनके चलते आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया, लेकिन चार सितंबर को उनकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महिला की देखरेख महिला रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा की जा रही थी। मौत के बाद परिजन उसी रात तीनों बच्चियों को लेकर घर चले गए। इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम भी अस्पताल पहुंची और स्थिति की पूरी जानकारी ले ली।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर बच्चियों को लेकर कई पोस्ट वायरल होने लगीं। इनमें दावा किया गया कि परिजन बच्चियों को गोद देने के इच्छुक हैं। खबर फैलते ही कई लोग अस्पताल भी पहुंचे और बच्चियों को गोद लेने की इच्छा जताई। हालांकि बाद में परिजनों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट नहीं की है और वे स्वयं बच्चियों की परवरिश करेंगे।
अफवाहों के कारण स्थिति भ्रमित हो गई और लोगों में चर्चा का विषय बन गई। प्रशासन और सीडब्ल्यूसी ने स्पष्ट किया कि बच्चियां सुरक्षित हैं और उनके परिवार के पास ही हैं। इस घटना ने एक ओर जहां परिजनों को गहरे शोक में डुबो दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने संवेदनशील माहौल को और अधिक उलझा दिया।
