नई दिल्ली
पिथौरागढ़ में 80 मीटर गहरी खाई से SDRF ने बरामद किया शव
पिथौरागढ़। जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक व्यक्ति 80 मीटर गहरी खाई में गिरकर मौत का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF पोस्ट पिथौरागढ़ से उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। यह सूचना DCR पिथौरागढ़ से प्राप्त हुई थी कि बड़वेरोड पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है।
मौके पर पहुंचकर SDRF टीम ने पाया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति गहरी खाई में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। खाई की गहराई और दुर्गम परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। टीम ने रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से जोखिम उठाते हुए करीब 80 मीटर नीचे उतरकर शव को निकालने का कार्य किया। काफी मशक्कत के बाद मृतक का शव सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक की पहचान उमेश प्रकाश (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कैलाश चंद्र, निवासी ग्राम शिलिंगया, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। वह प्राइमरी पाठशाला शिलिंगया में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। अचानक हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
SDRF टीम ने एक बार फिर अपने साहस और समर्पण का परिचय देते हुए कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन अंजाम दिया। टीम ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी सड़कों पर चलते समय विशेष सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह हादसा पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात और पैदल आवाजाही की कठिनाइयों की ओर भी गंभीर संकेत करता है। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
