उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद: मिशन शक्ति फेज-05 के तहत राधिका बनी एक दिन की प्रधानाचार्या
मुरादाबाद। मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत बेटियों को नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का अनुभव कराने के उद्देश्य से राजकीय हाई स्कूल, इस्लामनगर में एक अनोखी पहल की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या शाजिया परवीन ने विद्यालय की सबसे होनहार छात्रा राधिका को एक दिन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी।

कार्यभार संभालते ही राधिका ने विद्यालय की गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं का दौरा करते हुए अध्यापक और छात्र उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया। राधिका ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि नवंबर माह के अंत तक पूरा सिलेबस समाप्त कराया जाए और पढ़ाई को अधिक रुचिकर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए उन्होंने बिना यूनिफॉर्म के आए एक छात्र को वापस घर भेजा और सभी बच्चों को स्वच्छता के महत्व के प्रति प्रेरित किया। राधिका ने बच्चों से कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा आधार है और हर छात्र-छात्रा को इसके लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आए आवेदनों की समीक्षा की और शासन की विभिन्न योजनाओं का भी जायज़ा लिया।
अपने अनुभव साझा करते हुए राधिका ने कहा कि पद की गरिमा को सदैव बनाए रखना चाहिए। पद का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे जनहित के कार्यों में लगाना ही सच्चा कर्तव्य है।
इस अवसर पर राधिका बेहद उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दी। मिशन शक्ति के इस प्रयास ने विद्यालय के बच्चों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की नई प्रेरणा जगाई।
