देहरादून
हॉस्टल में बीटेक छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
देहरादून। सुद्धोवाला स्थित निजी शिक्षण संस्थान बीएफआईटी की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने गुरुवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ छात्रा को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी 17 वर्षीय छात्रा बीएफआईटी परिसर के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ कमरे में तीन अन्य छात्राएं भी रहती थीं। गुरुवार सुबह चारों कॉलेज गईं, लेकिन पहली क्लास के बाद उक्त छात्रा वापस हॉस्टल लौट आई। दोपहर में जब बाकी छात्राएं लौटीं तो उसने दरवाजा नहीं खोला। फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर कोई जवाब नहीं मिला।
घटना की सूचना पर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ कुंदन राम ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर छात्रा कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिली। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और सहपाठियों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया।
