उत्तर प्रदेश
हरिद्वार से मथुरा जा रही टूरिस्ट बस ने बाइक को रौंदा, जीजा-साली समेत दो की मौत
मेरठ के दौराला कट के पास दर्दनाक सड़क हादसा। टूरिस्ट बस ने बाइक सवार लोईया गांव निवासी गौरव (26) और उसकी साली रीना (21) को रौंदा, मौके पर मौत। पत्नी मनीषा गंभीर रूप से घायल और बेसुध।
मेरठ: दौराला-भराला कट के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरिद्वार से मथुरा जा रही एक टूरिस्ट बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे गौरव (26) और उनकी साली रीना (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव की पत्नी मनीषा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में बेसुध पड़ी हैं।
बस ने 10 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही हुई मौत
मूलरूप से लोईया गांव निवासी गौरव अपनी पत्नी मनीषा और साली रीना के साथ एक ही बाइक पर मोदीपुरम जा रहे थे। जैसे ही वे दौराला-भराला कट के पास पहुँचे, पीछे से आई तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बस ने बाइक समेत गौरव को लगभग 10 मीटर तक घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का अगला और पिछला पहिया गौरव के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भयानक मंजर देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई और कई महिलाओं की चीख निकल गई।
एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
हादसे में घायल मनीषा और रीना को तुरंत मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रीना को भी मृत घोषित कर दिया। गौरव की पत्नी मनीषा स्ट्रेचर पर गुमसुम पड़ी रहीं और सदमे के कारण बेसुध हो गईं। लोईया गांव निवासी गौरव ने एक साल पहले ही अपनी पड़ोसी मनीषा से प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद वे दौराला की डेयरी कॉलोनी में रहने लगे थे। गौरव गाजियाबाद में नौकरी करते थे, जबकि मनीषा दौराला में ब्यूटी पार्लर में सहयोग करती थीं। इस हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।
बस चालक और परिचालक गिरफ्तार
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक गुजरात के मोरबी निवासी विपिन को पकड़ लिया था। पुलिस ने बस चालक विपिन और परिचालक नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह बस में यात्रियों को लेकर हरिद्वार से मथुरा जा रहा था। पुलिस ने दोनों शवों के टुकड़ों को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
