चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
श्रीनगर में गुलदार का हमला: खेतों में घास काट रही महिला को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत
उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित कोटी गांव में गुलदार ने हमला कर 60 वर्षीय महिला को मार डाला। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने मुआवजे का ऐलान किया है।
श्रीनगर। कोटी गांव में गुलदार के हमले से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अब खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे हुई, जब 60 वर्षीय गिन्नी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह अपनी बहू और अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास काटने के लिए गई थीं। पहाड़ों में घास काटना महिलाओं की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, पर वन्यजीवों का यह खतरा हमेशा बना रहता है।
खेतों में काम करने के दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। इस अचानक हमले से गिन्नी देवी की बहू गुलदार को देखते ही मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ी। अन्य महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद गुलदार वहाँ से भाग निकला। गाँव के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह पंवार ने दुखद जानकारी दी कि गिन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई। डीएफओ पौड़ी, अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वन विभाग की एक टीम तत्काल मौके पर भेजी गई है और वह क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है ताकि गुलदार को आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखा जा सके। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से छह लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जा रहा है। वन्यजीव हमला के शिकार परिवारों को यह मुआवजा एक बड़ी राहत प्रदान करता है।
गुलदार का आतंक इस क्षेत्र में नया नहीं है, और इस ताजा घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड समाचार की सुर्खियां बटोरी हैं। वन विभाग को अब जल्द से जल्द इस आदमखोर हो चुके गुलदार को पकड़ने या ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई शुरू करनी होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा के ठोस उपाय करने और जंगल के किनारों पर बाड़ लगाने की मांग की है।
