देहरादून
देहरादून में हाथी का हमला: 6वीं के छात्र को पटक कर मारा, माता-पिता ने बचाई जान
देहरादून की थानों वन रेंज में भयानक हादसा! स्कूटी से जा रहे 6वीं के छात्र कुणाल थापा (12) को हाथी ने सूंड से खींचकर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। माता-पिता ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
देहरादून: थानों वन रेंज में दिल दहला देने वाला हादसा, हाथी ने 6वीं के छात्र को सूंड से पटक कर मार डाला
उत्तराखंड के देहरादून जिले की थानों वन रेंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मानव-वन्यजीव संघर्ष की इस दुखद घटना में एक छठवीं कक्षा के छात्र की हाथी के हमले में मौत हो गई। छात्र के माता-पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन अपने बेटे को खो दिया।
कालू सिद्ध मंदिर के पास हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शाम करीब 4:15 बजे के आसपास की है। कोठारी मोहल्ला, जौलीग्रांट निवासी कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम अपने पुत्र कुणाल थापा (12) को स्कूटी पर बीच में बैठाकर कालू सिद्ध मंदिर की ओर जा रहे थे। मंदिर से कुछ ही दूरी पर थानों वन रेंज के जंगल में अचानक एक हाथी सामने आ गया।
हाथी ने स्कूटी पर बीच में बैठे छात्र कुणाल थापा को अपनी सूंड से नीचे खींचकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे पर हमला होते देख माता-पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और सुरक्षित स्थान पर भागे।
पिता ने आग जलाकर भगाया हाथी
बेटे पर हमला करने के बाद भी हाथी वहीं खड़ा रहा। इसके बाद छात्र के पिता कमल थापा ने हिम्मत कर किसी तरह आग जलाकर हाथी को वहां से भगाया। वह अपने घायल बेटे को लेकर तुरंत जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग और परिजन जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। इस दर्दनाक हादसे से माता-पिता और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है, और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। यह घटना एक बार फिर जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों से सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े करती है। वन विभाग को इस संवेदनशील क्षेत्र में गश्त और चेतावनी के बोर्ड बढ़ाने की आवश्यकता है।
