नैनीताल
रामनगर में दर्दनाक हादसा: जूते के डिब्बे में छिपे कोबरा के डसने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
रामनगर। गौजानी क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जूते के डिब्बे में छिपे कोबरा के डसने से नौ वर्षीय अनस पुत्र अफजाल खान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अनस नहाने के बाद कपड़े लेने अलमारी पर चढ़ा। इसी दौरान उसका पैर जूते के डिब्बे पर पड़ा और अचानक उसे सांप ने डस लिया। अनस दर्द से चीखने लगा तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे और डिब्बे के अंदर से कोबरा सांप निकलते देखा। हादसे के समय अनस के पिता दुकान पर और मां पड़ोस में गई हुई थीं।
परिजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे बाजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गौजानी के पूर्व प्रधान कमरुद्दीन ने बताया कि अनस चौथी कक्षा का छात्र था। तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। उसके पिता गांव में ही वेल्डिंग का काम करते हैं।
सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
