पम्पलेट में अंकित हैं कांवड़ यात्रा सम्बन्धित विभिन्न निर्देश और ट्रैफिक प्लान, हरिद्वार पुलिस द्वारा नवनिर्मित QR CODE को भी किया गया है साझा
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा 2023 की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हरिद्वार पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व रवाना किए गए विशेष वाहकों की 05 टीमें कांवड़ यात्रा 2023 संबंधी QR CODE/पंपलेट लेकर विभिन्न राज्यों तक पहुंच चुके हैं।
उक्त 05 पुलिस टीमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में कांवड़ यात्रा 2023 संबंधी QR CODE व दिशा निर्देश वाले पोस्टर/पंपलेट वितरित कर रही हैं।
पोस्टर/पम्पलेट में शिवभक्त कांवरियों के कांवड़ यात्रा सम्बन्धी विभिन्न निर्देश व ट्रैफिक प्लान इत्यादि के विवरण सहित कांवड़ यात्रा की जानकारी देने हेतु निर्मित QR CODE दिया गया है, जिससे कांवड़ यात्री आसानी से सारी जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा कर सकें।
पांचो टीमों द्वारा अभी तक बस अड्डा , रेलवे स्टेशन, विभिन्न पुलिस चौकी, थाना सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगभग तीस हजार से अधिक पोस्टर/पंप्लेट चस्पा किए। यह कार्रवाई लगातार जारी है।