हरिद्वार
फरार हत्या आरोपी हरिद्वार पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, देसी तमंचा और फर्जी आईडी बरामद
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में 20/21 अप्रैल 2025 की रात करीब 1 बजे एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस गश्त के दौरान एक फरार हत्या आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया। थानाध्यक्ष बहादराबाद अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, जब रानीपुर झाल के पास नहर पटरी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख एक व्यक्ति ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने वाहन की आड़ लेते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2007 में अपने भाइयों के साथ मिलकर गांव के ही नसीब नामक व्यक्ति की हत्या की थी। वह इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था और सितंबर 2023 में 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन वापस नहीं गया। फरारी के दौरान वह फर्जी पहचान के सहारे अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था और हाल ही में हरिद्वार के दौलतपुर गांव में रह रहा था।
घटना स्थल से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी आईडी बरामद की गई हैं। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
