लिव-इन ब्रेकअप के बाद युवक ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
हरिद्वार। हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी एक युवक ने लिव-इन रिलेशनशिप टूटने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अंकुश उर्फ अंकित (37) पुत्र गोवर्धन, निवासी राजेश कॉलोनी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रूप में हुई है। वह हरिद्वार में एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था और पिछले दो साल से एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
कुछ समय पहले अंकुश और युवती के बीच मनमुटाव हो गया था, जिसके चलते युवती एक हफ्ते पहले अपने घर चली गई थी। इस बात से अंकुश काफी परेशान था। सोमवार रात अंकुश ने जहरीला पदार्थ खा लिया और युवती के घर पहुंच गया। वहां पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
युवती के परिजनों ने तुरंत अंकुश को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने युवती के घर पहुंचकर ही जहर खाया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवती के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह मामला प्रेम संबंधों के तनाव के चलते आत्महत्या के रूप में सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
