- अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात की आवाजाही पर प्रतिबंध 11 अप्रैल तक बढ़ा
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध अब 11 अप्रैल तक जारी रहेगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किए। क्वारब पुल के पास एनएच के 200 मीटर हिस्से में मलबा और बोल्डर गिरने के कारण खतरा बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
- क्वारब पुल के पास खतरा, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात में आवाजाही बंद
क्वारब पुल के पास 200 मीटर हिस्से में मलबा और बोल्डर गिरने से खतरा बना हुआ है। इस कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम आलोक कुमार पांडे ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रतिबंध को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।