आर्य समाज की प्रतिनिधि सभा ने मामले की विस्तृत जांच करने के विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आदेश दिए
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय स्वामी श्रद्धानंद जी की तपस्थली है। स्वामी श्रद्धानंद जी ने हमेशा नशे के खिलाफ आंदोलन चलाया।
आज गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का हाल यह है कि विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल अतिथि गृह में उस समय शराब की खाली बोतलें मिली जब वहां का सफाई कर्मी अतिथि गृह के कमरों की सफाई कर रहा था। शराब की बोतल को देखकर वहां पर हड़कंप मच गया। यह मालूम किया जा रहा है कि इस अतिथि गृह के कमरा नंबर 14 में कौन वीवीआइपी रुका था। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की संचालन करने वाली आर्य समाज की प्रतिनिधि सभाओ के पदाधिकारी जब सीनेट हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर शराब की खाली बोतलें देखकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने इस घटना की विस्तृत जांच करने के विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आदेश दिए। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रशासन पर इस घटना को लेकर उंगली उठ रही हैं, जो आर्य समाजी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की तारीफ करते रहते हैं। स्वामी दयानंद जी और स्वामी श्रद्धानंद जी के सिद्धांतों की दुहाई देते हैं। वहां पर रुकने वाले विशिष्ट अतिथि गृह में रात को शराब पीते है।