बच्चों द्वारा राधा कृष्ण भगवान की वेशभूषा में झांकी व शंकर पार्वती की झांकी में दर्शकों ने जमकर नृत्य किया
हल्द्वानी- प्राचीन शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में रंगारंग धार्मिक व संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजित किये गए। कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा राधा कृष्ण भगवान की वेशभूषा में झांकी वह शंकर पार्वती की झांकी में दर्शकों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्य मंत्री हेमंत हेमंत द्विवेदी व भाजपा नेता कौस्तुभ जोशी थे।
कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा व
मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने बताया आज फैंसी ड्रेस उपयोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चे जो की धार्मिक संस्कृति गणवेश में होंगे। इस अवसर पर संरक्षक सुभाष मोंगा, चौधरी समर पाल, रुपेन्द्र नागर, चंद्रशेखर दानी, मुरली मुलानी, पवन जोशी, अमित असवानी, हरीश नाथ गोस्वामी, हर्षवर्धन पांडे, सुनील कुमार गुप्ता, दीपांशु शर्मा, राजू जायसवाल ,सूरत लंबा,रामरूप गुप्ता, पुराण सागर, प्रदीप कक्कड़, राकेश साहू, गंगा प्रसाद जायसवाल, तनुज गुप्ता, पंकज कुमार, विकास चोपड़ा, कमल सुख,पूजा, महेश आहूजा,सुनील, सतना सिंह सिंगल,अशोक मोंगा, मनीष अग्रवाल समेत सैकडो लोग थे।