गोवंशों को बचाने के लिए हरिद्वार पुलिस और गो संरक्षण टीम की मुहिम
हरिद्वार। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम के द्वारा अवैध पशु कटान कर दुकान पर बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में कस्बा लंढोरा में अजीम की दुकान पर छापेमारी कर अभियुक्त अजीम को लगभग 128 किलोग्राम अवैध पशु मांस व पशु कटान उपकरणों के साथ व दबोच गया।
जिसके विरुद्ध धारा 11 ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत किया गया। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त। अजीम पुत्र स्व0 सलीम नि0 ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार। इसके अतिरिक्त गौवंश टीम द्वारा कस्बा लंढोरा में ही जाकिर की मीट की दुकान पर छापेमारी कर अभियुक्त जाकिर एवं नौशाद को लगभग 80 किलोग्राम अवैध पशु मांस व पशु कटान उपकरणों के साथ दबोचा गया।
उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 11 ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1:- जाकिर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2:- नौशाद पुत्र बंदा निवासी उपरोक्त
थाना भगवानपुर
भगवानपुर पुलिस द्वारा ग्राम सिकंदरपुर में बिलाल राव के आम के बाद के अंदर गोकशी की सूचना पर तत्काल मौके पहुंची जहां से 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गए, मौके से लगभग 60 किलो गौमश बरामद किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता फरार अभियुक्त
1- बरीस पुत्र बावन निवासी सिकंदरपुर, भगवानपुर
2- रहीस पुत्र बावन निवासी उपरोक्त