सीईओ ने शंकराचार्य का प्रोटोकॉल न होने का हवाला दिया, नाराज होकर अविमुक्तेश्वरानंद आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर बैठ गए
केदारनाथ। केदारनाथ में मंगलवार को कपाट खुलने के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद वरीयता से दर्शन नहीं कराने पर आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक यहां बैठ कर उन्होंने बाबा केदार के शिखर दर्शन किए।
शंकराचार्य मंगलवार को केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर धाम के मौजूद थे। वह इस दौरान वरीयता के तहत बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पाए। आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती होने पर वह जाकर आदिगुरु की समाधि स्थल पर बैठ गए। जब स्थानीय प्रशासन और बीकेटीसी के अधिकारियों को इसका पता चला तो अफसर उनके पास पहुंचे और उनसे बाबा केदार के दर्शन का आग्रह किया। बाद में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को सम्मान सहित मंदिर में ले जाया गया और उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार के दर्शन किए।