बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम कर दी गई है। लालकुआं-बरेली सिटी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले बिजोरिया स्टेशन के पास रेल पटरी पर एक बड़ा पत्थर रख दिया गया था। गनीमत रही कि लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन हादसे से बच गई।
क्या हुआ:
बीती 13 जनवरी को लालकुआं-बरेली सिटी एक्सप्रेस शाही स्टेशन से बिजौरिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान किलोमीटर संख्या केएम-281/1-2 के पास इंजन में लगे रेल गार्ड से पत्थर टकराया। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी। मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने पाया कि ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था।
पुलिस में मामला दर्ज:
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने नवाबगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेल पटरी पर पत्थर रखने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पहली घटना नहीं:
यह पहली घटना नहीं है जब इस रेलवे सेक्शन में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई हो। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रुद्रपुर, बिलासपुर, खटीमा, शाही, फर्रखाबाद-अनवरगंज सेक्शन में अगस्त 2023 से 13 जनवरी तक आठ-10 घटनाएं हुईं। इनमें लोहे का पोल, मोटी केबल, पत्थर, लोहे का टुकड़ा, गैस सिलेंडर, माचिस, लकड़ी आदि रेल ट्रैक पर रखे गए।
लोको पायलट की सतर्कता:
हर बार लोको पायलट की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया है। इन घटनाओं से साफ है कि कुछ लोग जानबूझकर ट्रेन हादसे को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
सुरक्षा बढ़ाई गई:
इस तरह की घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। रेलवे ट्रैक की नियमित जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।