हरिद्वार
लक्सर में निजी अस्पताल में लूट की कोशिश, डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर भागे बदमाश
हरिद्वार। लक्सर में एक निजी अस्पताल में मंगलवार तड़के लूट के इरादे से घुसे दो बदमाशों ने अस्पताल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि डॉक्टर की पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के कारण बदमाश बिना कोई सामान लूटे मौके से फरार हो गए। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना लक्सर-रुड़की रोड पर स्थित कोतवाली मोड़ के पास डॉ. बाबूराम आर्य के निजी अस्पताल की है। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाश लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अस्पताल की पीछे की दीवार से छत पर चढ़े और वहां से नीचे उतर आए। उस समय अस्पताल संचालक डॉ. बाबूराम आर्य अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में ही मौजूद थे।
डॉ. आर्य की नजर जैसे ही बदमाशों पर पड़ी, उन्होंने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही। तभी एक बदमाश ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया। इस हमले से डॉक्टर घायल होकर नीचे गिर पड़े। तभी उनकी पत्नी ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे घबराकर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉ. बाबूराम आर्य के पुत्र डॉ. विकास आर्य ने बताया कि उनके पिता के सिर में गहरी चोट लगी है और टांके लगे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
