कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था।
स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की टीम ने बृहस्पतिवार को दुर्गापुरी क्षेत्र में गश्त के दौरान इस व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। पूछताछ करने पर उसने खुद को बांग्लादेशी बताया और उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
कौन है आरोपी?
आरोपी की पहचान फारूख हसन (43) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के जाधवपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह बेनापोल बॉर्डर पार करके अवैध रूप से भारत आया था और मजदूरी करने के लिए कोटद्वार पहुंचा था।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी भारत में आकर क्या कर रहा था और उसका कोई नेटवर्क तो नहीं है।