अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
चम्पावत-टनकपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: रिलायंस कर्मियों से भरी बस पलटी, 25 घायल, चार गंभीर रेफर
टनकपुर। चम्पावत-टनकपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस्तिया के समीप रिलायंस कर्मियों को लेकर जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक-परिचालक सहित कुल 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह बस हल्द्वानी से धारचूला की ओर जा रही थी। शाम करीब छह बजे बस्तिया के पास मोड़ पर बस का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया गया।
अस्पताल में सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. जितेंद्र जोशी, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला और डॉ. ज्ञानेंद्र यादव की टीम ने घायलों का उपचार किया। गंभीर रूप से घायल मोनिका, रुद्रपुर निवासी नसरीन और तन्वी, तथा रामनगर निवासी विमल कुमार को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
अन्य घायलों में राखी (रुद्रपुर), अंजलि (हरिद्वार), तनवीर ठाकुर (मुरादाबाद), रिया (हरिद्वार), अमीषा (कोटद्वार), मोनू (मुरादाबाद), लक्ष्मी (ऋषिकेश), मोनिका और ऊषा (थल, पिथौरागढ़), दीया (मुनस्यारी), अनंत शर्मा (हरिद्वार), युद्धवीर (देहरादून) और आशा (हल्द्वानी) शामिल हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।
बस चालक गोपाल सिंह ने बताया कि अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे बस पलट गई। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त बस में सभी यात्री बैठे थे, जिससे कई लोग सीटों से उछलकर गिर पड़े।
इधर, एसडीएम आकाश जोशी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। वहीं, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सामान्य घायलों को टैक्सी से हल्द्वानी भेज दिया गया है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
