भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज लोगों की पहली पसंद बन गया है और यह बदलाव हाल ही में ही महंगे हुए निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान के बाद देखने को मिल रहा है। निजी कंपनियों ने कुछ दिन पहले ही अपने प्लान में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब BSNL ने एक ऐसा प्लान उतारा है जो कि निजी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है और इसमें एक साल तक रोज 3GB डाटा मिलता है। आइए जानते हैं…
BSNL के इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी जिसमें रोमिंग फ्री कॉलिंग भी शामिल है। इसके अलावा BSNL का यह प्लान हर रोज 3GB हाई-स्पीड डाटा के साथ आता है।
रोज का डाटा खत्म होने के बाद प्लान की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। इस प्लान में हर रोज 100 SMS मिलते हैं और 365 दिनों की वैधता मिलती है। यदि किसी यूजर को हेवी डाटा की जरूरत है तो उसके लिए यह प्लान बेस्ट है। बता दें कि BSNL के प्लान की शुरुआती कीमत 11 रुपये है और सबसे महंगे प्लान की कीमत 3,000 रुपये है।
बता दें कि हाल ही में BSNL ने एक 666 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा कुल 105 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL का यह प्लान हर रोज 2GB डाटा के साथ आता है यानी आपको कुल 210GB डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps हो जाएगी।
BSNL के इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं तो यदि आप मैसेजिंग करते हैं तो भी यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसके अलावा उनलोगों के लिए भी यह प्लान खराब नहीं है जो लोग घर से काम कर रहे हैं।
बीएसएनएल ने लॉन्च किया धांसू प्लान, एक साल तक 3 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा
By
Posted on