कैबिनेट मंत्री के पीएसओ ने जिसको पीटा उसी के खिलाफ मुकदमा कराया
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर की ओर से बीच सड़क पर युवक से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेम चंद अग्रवाल को आज तलब किया है। घटना मंगलवार की ऋषिकेश की है। घटना के निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं मंत्री के गनर की ओर से पीटने वाले युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री ने वीडियो देखकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है। हालांकि जिस तरह विवाद ने तूल पकड़ा व नौबत हाथापाई तक पहुंची वह दुखद है। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर सभी से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है
वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए उनके पीएसओ ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में सुरेंद्र सिंह नेगी और धर्मवीर को नामजद कर कई आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पीएसओ गौरव राणा ने तहरीर में बताया है कि मंगलवार को काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक कार्यकम में जा रहे थे। इस दौरान बारिश के चलते कोयलघाटी के पास जाम के कारण उनका सरकारी वाहन रुका। इसी बीच पीछे से बाइक सवार सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर आए। उन्होंने कार की खिड़की का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। इस पर कैबिनेट मंत्री ने बातचीत की कोशिश की। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने गालीगलौज शुरू कर दी। सुरेंद्र ने काबीना मंत्री का कुर्ता फाड़ते हुए मारपीट का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने सुरेंद्र को रोकने की कोशिश की तो मेरी वर्दी भी फाड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। मंत्री प्रेमचंद ने बचने का प्रयास किया तो सुरेंद्र ने गाली गलौच करते हुए कहा कि मंत्री को छोड़ूंगा नहीं। सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास भी किया गया। आरोप है कि घटनाक्रम के दौरान सुरेंद्र और धर्मवीर ने मंत्री को जान से मारने की नीयत से पत्थर और ईंट उठाने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर दोनों मंत्री अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।