देहरादून। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है। सीबीएसई की बेवसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सैंपल प्रश्नपत्र बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होते हैं।
सीबीएसई की ओर से यह बिल्कुल फ्री है। जिन्हें विद्यार्थी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर की मार्किंग स्कीम भी लिंक में देख सकते हैं कि प्रश्न को हल करने के बाद कितने नंबर मिलेंगे। नैनीताल जिले की सीबीएसई की कोऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। वह परीक्षा की पहले से अच्छी तैयारी कर सकते हैं। बदलते समय के साथ-साथ पढ़ाई का पैटर्न भी बदला है। अगर पहले से पता चल जाए तो तैयारी में आसानी होती है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी की
By
Posted on