अवैध रूप से खेतों को खोदने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
भैरव सेना संगठन के कार्यालय पर हुई बैठक में उठाई मांग, जगह जगह खनन माफियाओं द्वारा खोदे गए मिट्टी गड्ढों में बरसात के भरे पानी को निकालने की मांग की
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन की बैठक जमालपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत के नेतृत्व में हुई इस बैठक में अवैध रूप से पथरी के डंडी में किए गए मिट्टी के खनन को लेकर विचार विमर्श किया गया। डांडी चौक के आसपास से अवैध रूप से उठाई गई मिट्टी के मामले की जांच करने की मांग करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि थाना पथरी क्षेत्र के डांडी चौक के आसपास बालक राम के नाम से एनएच की परमिशन खनन विभाग द्वारा दी गई थी उस परमिशन को खनन पर विभाग के अधिकारियों ने काम को बंद करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई भी जांच और पैमाइश विभाग द्वारा नहीं की गई है। अवैध रूप से खनन कर हजारों टन मिट्टी खोदकर ठिकाने लगा दी गई। विभाग की आंखों में धूल झोंककर लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने कहा कि डांडी चौक के आसपास जो अवैध रूप से मिट्टी उठाई गई है उसकी जांच की जाए और खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अभी तक खनन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जगह-जगह जो अवैध रूप से खेतों को खोदा गया है उन सभी की जांच की जाए। हिमांशु राजपूत ने कहा कि खनन माफियाओं ने जो जगह-जगह से अवैध रूप से गड्ढे खोदे हैं, उन गहरे गड्ढों के अंदर बरसात का पानी भरा हुआ है उस पानी को भी गड्ढे में से निकाला जाए। गड्ढों के अंदर जंगली जानवर गिरने से जान गंवा सकते हैं। बैठक में उपासना, पूजा, रचना, सरिता देवी, रोहित कुमार, कृष्ण लाल प्रजापति, मनीष प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, सौरव शुक्ला सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।